बीजपुर में दुर्गा पूजा समिति का गठन विजेंद्र कुमार उर्फ बग्गा सिंह बने अध्यक्ष  

बीजपुर में दुर्गा पूजा समिति का गठन विजेंद्र कुमार उर्फ बग्गा सिंह बने अध्यक्ष  

झारखंड सवेरा यूपी

बीजपुर(सोनभद्र)आगामी दशहरा व दुर्गा पूजा को सकुशल संपन्न कराने हेतु शुक्रवार को स्थानीय बाजार में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में धूमधाम से पूजा संपन्न कराने हेतु पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का पुनर्गठन किया गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ० गिरजा शंकर पांडे ने उपस्थित जनसमुदाय से सौहार्दपूर्ण माहौल में नई कमेटी का गठन करने का आह्वान किया।बैठक में सर्वसम्मति से विजेंद्र सिंह उर्फ बग्गा सिंह को अध्यक्ष चुना गया वहीं अन्य पदाधिकारियों में नागेंद्र सिंह व राजेश सिंह को उपाध्यक्ष,रविन्द्र गुप्ता व मुन्ना प्रसाद को महामंत्री विनोद गर्ग को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई जिसका सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से अनुमोदन किया।बैठक संपन्न होने के बाद मनोनीति पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर मुंह मीठा कर बधाई दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन उपेंद्र प्रताप सिंह ने किया।बैठक में मुख्य रूप से लल्लन सिंह, बृज किशोर मोदनवाल,नागेंद्र सिंह गोविंद गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता समेत दर्जनों की संख्या में व्यवसाई शामिल रहे।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!