सीआईएसएफ संरक्षिका ने रिहंद में गणेश चतुर्थी पर विशाल भंडारे किया आयोजन

सीआईएसएफ संरक्षिका ने रिहंद में गणेश चतुर्थी पर विशाल भंडारे किया आयोजन

झारखंड सवेरा यूपी 

बीजपुर(सोनभद्र)एनटीपीसी रिहंद स्थित सीआईएसएफ इकाई ने शनिवार को गणेश चतुर्थी पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया।इस अवसर पर सीआईएसएफ कर्मियों की पत्नियों बच्चों के कल्याणकारी संगठन संरक्षिका द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।यह आयोजन सीआईएसएफ आवासीय परिसर में सम्पन्न हुआ।इसमें बल के सदस्यों उनके परिवारों और एनटीपीसी रिहंद तथा स्थानीय प्रशासन के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। उत्सवपूर्ण और आध्यात्मिक माहौल में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में एनटीपीसी रिहंद के कार्यकारी निदेशक अनिल श्रीवास्तव सीआईएसएफ के उप कमांडेंट विशाल लक्ष्मण होल्कर एजीएम (एचआर) बी.के. पांडे शामिल थे।कार्यक्रम में सीआईएसएफ/अग्निशमन विंग के सहायक कमांडेंट आलोक कुमार चौधरी और प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर अखिलेश मिश्रा भी मौजूद थे। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर यू.बी. मिश्रा,इंस्पेक्टर के.के. सिंह, इंस्पेक्टर बीरबल सिंह,इंस्पेक्टर राधेश्याम और इंस्पेक्टर रामग्या मौर्य सहित कई अन्य वरिष्ठ सीआईएसएफ अधिकारी और सभी रैंक के कर्मी भी उपस्थित थे।संरक्षिका समिति ने अपने समर्पित प्रयासों से यह सुनिश्चित किया कि भंडारा शानदार सफलता हो जिसमें हर समुदाय को एक साथ आने और गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर को मनाने का मंच प्रदान किया।

news portal development company in india
error: Content is protected !!