राजकीय आईटीआई दुद्धी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला आयोजित, 166 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

राजकीय आईटीआई दुद्धी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला आयोजित, 166 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

प्रतिष्ठित कम्पनियों ने प्रतिभाग कर युवाओं की कैरियर काउंसलिंग की

उपेन्द्र तिवारी, सोनभद्र 

निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला आयोजित किया गया। यह आयोजन शनिवार की सुबह 10:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक चला, जिसमें विभिन्न कम्पनियों ने भाग लेकर युवाओं की कैरियर काउंसलिंग की ।मेले में हिण्डालकों इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनूकूट, सनब्राईट मैन पावर सॉल्यूशन प्रा0 लि0, एपीएल अपोलो ट्यूब्स लि0 एवं सुजुकी प्रा0 लि0 जैसी प्रतिष्ठित कम्पनियों ने प्रतिभाग किया।जिसमें हिण्डालकों इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनूकूट ने 55 अभ्यर्थी का, सनब्राईट मैन पावर सॉल्यूशन प्रा0 लि0 ने 25 अभ्यर्थियों का , एपीएल अपोलो ट्यूब्स लि0 ने 35 व सुजुकी प्रा0 लि0 ने 51 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।कुल 318 अभ्यर्थियों ने इसमें हिस्सा लिया, जिनमें से प्रथम स्तर पर 166 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।कार्यक्रम में नोडल प्रधानाचार्य रविन्द्र पटेल, अप्रेन्टिस प्रभारी विनोद कुमार यादव सहित आईटीआई के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!