म्योरपुर थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे ने चोरी का किया 24 घंटे के अंदर खुलासा तमंचा बाइक सहित दो गिरफ्तार
लीलासी, सोनभद्र
म्योरपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत म्योरपुर थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चौबीस घंटे के भीतर ही चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। ग्राम मनबसा निवासी शिवलाल पुत्र सुबेलाल ने थाना म्योरपुर में तहरीर दी थी कि 26 अगस्त की शाम लगभग 6:30 बजे आश्रम मोड़ बाजार में उसकी पत्नी का पर्स अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। पर्स में 20,000 रुपये नगद, आधार कार्ड, पैन कार्ड व एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज थे। इस संबंध में थाना म्योरपुर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कटबन्धवा-बभनडीहा जंगल से दो आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी का पर्स, 18,040 रुपये नकद, दस्तावेज, हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस (संख्या CG 15 CJ 0586) और घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में धारा 317 (2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष म्योरपुर कमल नयन दुबे के साथ उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल अतुल कुमार यादव, सोनू भारती, प्रेम प्रकाश व अनिल कुमार शामिल रहे।