गिद्दी गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

 

गिद्दी गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

झारखंड सवेरा, रमना 

रमना प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत अंतर्गत गिद्दी गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन शुरू हुआ। यह आयोजन स्थानीय समाजसेवी धर्मेंद्र पांडेय उर्फ बड़का बाबू के आवासीय प्रांगण में किया जा रहा है।कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पूरे गांव का माहौल भक्ति और आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। श्रद्धालुओं की कतारें और महिलाओं द्वारा सिर पर कलश लेकर किए गए शोभायात्रा के दृश्य मनमोहक रहे।

कलश यात्रा में गणमान्य हुए शामिल

कलश यात्रा में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। साथ ही मुखिया अजीत पांडेय, अमलेश कुमार, ललिता देवी, मीणा देवी, माया देवी, उमा कुमारी सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

भक्ति और अध्यात्म का माहौल

कलश यात्रा के दौरान पूरे वातावरण में भक्ति गीतों की गूंज रही। श्रद्धालु बैंड-बाजे और शंख-घंटी की ध्वनि के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए। कथा आयोजन में प्रतिदिन प्रसिद्ध कथा वाचक द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण के प्रसंग सुनाए जाएंगे और सात दिनों तक पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण बनेगा। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से न केवल धार्मिक चेतना जागृत होती है बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की भावना भी प्रबल होती है।

 

 

 

news portal development company in india
error: Content is protected !!