दुद्धी में गणेश चतुर्थी पर स्थापित हुई भगवान गणेश की प्रतिमा  

दुद्धी में गणेश चतुर्थी पर स्थापित हुई भगवान गणेश की प्रतिमा  

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी सोनभद्र। कस्बे के प्राचीन हनुमान मंदिर एवं पंचदेव मंदिर परिसर में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बुधवार को बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक विधि-विधान के साथ भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में उमड़ पड़े और पूरा वातावरण गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।  पूजन-अर्चन का कार्य स्थानीय विद्वान पंडित देवेंद्र मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण और परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार सम्पन्न हुआ। प्राचीन हनुमान मंदिर में हुई पूजा के मुख्य जजमान अनिल कुमार उर्फ गोलू रहे वहीं इस धार्मिक आयोजन में विकास अग्रहरि भोलू, संजय कुमार, पवन सिंह, राजू, शनि कश्यप, अमन अग्रहरि, अमरजीत सहित अन्य भक्तगण भी शामिल रहे। प्रतिमा स्थापना के उपरांत गणेशजी का शृंगार, भोग एवं आरती संपन्न की गई।  शाम होते ही संध्या आरती में स्थानीय माताएं-बहनें व पुरुष बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे और भक्ति-भाव से गणपति बप्पा की आराधना की। भक्तों ने आरती के बाद प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ प्राप्त किया। आयोजन समिति ने बताया कि यह पूजन-अर्चन दो दिवसीय रहेगा, जिसके अंतर्गत विशेष पूजन, भजन-कीर्तन एवं आरती का आयोजन किया जाएगा।  इसी क्रम में पंचदेव मंदिर में भी विधिपूर्वक भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई, जहां श्रद्धालुओं ने बड़े भाव से आरती और पूजन-अर्चन में भाग लिया।धार्मिक उत्सव को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल को तैनात किया, जिससे श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और शांति वातावरण में कार्यक्रम का आनंद लिया।

news portal development company in india
error: Content is protected !!