उपेंद्र कुमार तिवारी बने सोनभद्र पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति के जिला अध्यक्ष
पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति उत्तर प्रदेश ने दी जिम्मेदारी
झारखंड सवेरा यूपी
सोनभद्र : पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति रजि. उत्तर प्रदेश ने जनपद सोनभद्र से दैनिक समाज जागरण के तहसील संवाददाता उपेंद्र कुमार तिवारी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।यह नियुक्ति समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा की संस्तुति एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के परामर्श पर की गई है। प्रदेश प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए आशा व्यक्त की कि श्री तिवारी संगठन में भाईचारा और आपसी सहयोग की भावना को मजबूत करते हुए पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करेंगे। इस मौके पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि वे इस जिम्मेवारी का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पत्रकार साथियों को संगठन से जोड़कर उनकी सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। प्रदेश प्रभारी ने उन्हें शुभकामनाएँ और बधाई भी दी।