दुद्धी में श्री कृष्ण जी का डोला जलूस निकला गया सम्पन्न हुआ पर्व

दुद्धी में श्री कृष्ण जी का डोला जलूस निकला गया सम्पन्न हुआ पर्व

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धि सोनभद्र….. श्री कृष्ण का जन्म. उत्सव का त्यौहार कस्बा सहित ग्रामीण छेत्रों से हर्षउल्लास के साथ मनाये जाने का समाचार. मिल रही हैं कस्बा मे डोला जलूस निकला. गया ज़ो मुख्य से होते हुए संकठ मन्दिर तिराहा से होते हुये रामलीला मैदान पड़ाव से कतार बध होकर. नगर भ्रमण करते हुऐ कोतवाली के परिसर से होते हुऐ मन्दिर मस्जिद के गली से पार होते हुए शिवा जी तालाब मे देर रात विसर्जन क़र दिया गया इसके पूर्व सारे डोला पर पूजा अर्चन किया जाता रहा. इस अवसर पर कन्हैया अग्रहरी पंकज जायसवाल सुरेन्द्र गुप्ता. पंकज अग्रहरी. संजय जायसवाल विष्णु अग्रहरी. सुमित सोनी मनीष जायसवाल सहित अन्य बहुत सारे लोग जलूस का नेतृत्व करते रहें शान्ति बनाये रखने के मद्दे नजर अपर पुलिस अधीचक. त्रिभुवन नाथ तिवारी. राजेश राय अमित कुमार सीओ दुद्धि व पिपरी कोतवाल मनोज सिंह शेष नाथ पाल. कमलेश पाल कमल नयन दूबे तथा कई थानो की पुलिस व पुलिस के जवान लगे रहें.

news portal development company in india
error: Content is protected !!