भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी में स्नातक में नामांकन 31 तक

 

भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी में स्नातक में नामांकन 31 तक

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी/ सोनभद्र : भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी के प्रभारी प्रचार्य डा रामसेवक यादव ने प्रेस सूचना जारी करते हुए बताया कि एमए प्रथम वर्ष ( हिंदी,राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र ) तथा एमएससील प्रथम वर्ष ( वनस्पति विज्ञान ) मे प्रवेश के लिए स्नातक मे अंतिम वर्ष मे लिए गए विषयों मे से किसी एक विषय से दिनांक 31.8.2025 तक आवेदन कर सकते हैं।जबकि स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष मे प्रवेश हेतु भी कॉलेज प्रशासन ने वेबसाइट खोल दिया है जिस पर इच्छुक छात्र / छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर आवेदन फॉर्म,शुल्क रसीद की हार्ड कापी अन्तिम तिथि 31.8.2025 तक कॉलेज मे अवश्य ही जमा करें।

news portal development company in india
error: Content is protected !!