दुद्धी में खाद नहीं मिलने से किसान परेशान, दुगने दामों पर खरीदने को विवश किसान

दुद्धी में खाद नहीं मिलने से किसान परेशान, दुगने दामों पर खरीदने को विवश किसान

झारखंड सवेरा यूपी

दुद्धी, सोनभद्र :  दुद्धी क्षेत्र के सहकारी साधन समितियों पर खाद नही मिलने से किसान परेशान हैं।किसानों का कहना कि धान की रोपाई के बाद जब पहली खाद की जरूरत हैं तो लैम्पसो से खाद नहीं मिल रही हैं। किसान खाद के लिए किसान सप्ताह भर से परेशान हैं और दिन -दिनभर खाद के लिए लैम्पस का चक़्कर लगा रहे हैं तो वही बाजार के दुकानदार सहकारी साधन समितियों पर खाद न मिलने का जमकर फायदा उठाते हुए दुगुनी दामों पर यूरिया खाद बेच रहे हैं और मजबूरन किसानों कों 500 से 600 रूपये बोरी यूरिया खाद खरीदनी पड़ रही हैं।दुद्धी क्षेत्र में लैम्पस सहित कई सहकारी समितियां संचालित हैं लेकिन खाद उपलब्ध नही हैं इसलिए किसान सहकारी समितियों का प्रतिदिन चक़्कर लगा रहें हैं और खाद आने की सूचना पूछ पूछकर अपने घरों को लौट रहें हैं।रविवार कों दुद्धी लैम्पस पर पर खाद के लिए प्रदर्शन करते हुए नाराजगी भी जतायी।किसानों का कहना था कि खाद कम आ रही हैं इसलिए कम बंट जा रहा हैं पता ही नहीं चल रही, इसलिए हमलोग मजबूरी में दिन-दिनभर बैठ रहे हैं। एक तरफ अधिकारियों का बयान आता हैं कि खाद कि कोई कमी नहीं हैं और दूसरी तरफ आठ दिनों से खाद नहीं मिल रहा हैं जिससे धान की फ़सल नुकसान होने की कगार पर पहुंच गई हैं।एडीओ कॉपरेटिव मनोज कुमार ने बताया कि कई सहकारी साधन समितियों पर खाद सिमित मात्रा में आ रही हैं और किसानों की लम्बी भीड़ लग जा रही हैं, इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में पारदर्शिता पूर्व खाद बंटवाने की प्रक्रिया अपनायी जा रही हैं। जैसे -जैसे खाद आ रही हैं वैसे वैसे खाद वितरण के लिए निर्देश दिए गए हैं।

news portal development company in india
error: Content is protected !!