दुद्धी में हर्षोल्लास के बीच मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी सोनभद्र : कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। रात 12 बजते ही पूरे कस्बे में “नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की” के नारों से वातावरण गूंज उठा और पूरा नगर भक्ति के रंग में रंग गया।रात के बारह बजे के बाद श्रद्धालुओं का जनसैलाब मुख्य मार्गों पर उमड़ पड़ा। मां काली मंदिर, संकट मोचन मंदिर, पंचदेव मंदिर, कोतवाली परिसर और शिवाजी तालाब सहित विभिन्न पूजा स्थलों पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। लोग मंदिरों में पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण करते रहे और देर रात तक श्रद्धा के साथ घर लौटते रहे।भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस व पीएसी के जवान लगातार गश्त करते रहे ताकि श्रद्धालु सकुशल अपने घरों तक पहुंच सकें। वहीं कोतवाली परिसर में आयोजित भंडारे में लोग स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते नजर आए।श्रद्धालुओं की भीड़ और भक्तिमय माहौल से कस्बा देर रात तक जीवंत बना रहा। उधर, सोमवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो कस्बे का भ्रमण करते हुए कोतवाली परिसर से होते हुए मस्जिद के सामने से गुजरेगी।