दुद्धी में चेहल्लुम का जुलुस बहुत सादगी के साथ निकाली गई,

दुद्धी में चेहल्लुम का जुलुस बहुत सादगी के साथ निकाली गई,

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी/सोनभद्र : ब्रहस्पतिवार को चेहल्लुम का जुलूस निकाल कर या अलि या हुसैन का नारा बुलंद कर्बला वालों को याद कर अलम के साथ जुलूस निकाली गई।केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर आलीजनाब फत्तेह मोहम्मद खाँ के सदारत में चेहल्लुम का जुलूस निकाली गई थी।वही दुद्धी नगर सहित खजूरी,पिपराही,मल्देवा,ब्राईटाड़,डुमरडिहा, आदि जगहों से 72 लोगों को याद करते हुए कर्बला वालों को याद कर हज़रत ईमाम हुसैन का नारा बुलंद करतें हुए अपने अपने चौकों से हज़रत अब्बास अलमगार का अलम को उठाकर परचमें इस्लाम का झण्डा ऊँचा कर ढोल ताशे व डीजे में मसीह पढ़ते हुए जुलूस सभी जगहों से आकर हनुमान मंदिर के चौराहें पर उस्ताद तालिब अलि शाह के अगुवाई में हैरत अंगेज वाली खेल का प्रदर्शन किया गया।जिसमे उस्ताद आलीरजा हवारी, नशरूल्लाह हवारी,बच्चा खां,शरफूद्दिन खां,राहत शाह,जोखन खलीफा,पिंटू खां, इम्तियाज रंगसाज,शेख इम्तियाज के देख रेख में हैरत अंगेज वाली लाठी डंडो से खेल का प्रदर्शन किया गया।नौजवानों ने हज़रत इमाम अलि मोकाम का नारा लगाते रहें।वही खेल के दौरान खिलाड़ियों ने सभी उस्ताद लोंगो को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया।चिन्हित जगहों पर घण्टों खेल का प्रदर्शन दिखाकर लास्ट में शाह चौक पर फ़ातिहा कर अखाड़ों के साथ कर्बला की ओर कूच किए।।मौके पर सेराज खान संरक्षक पूर्व सदर केंद्रीय अखाड़ा कमेटी,केंद्रीय अखाड़ा कमेटी सचिव जनाब आरिफ खान,पूर्व सदर मुजिफ खां,डॉ एजाजुल हुड्डा,शाहिद सभासद,सोनू शहनवाज खां,सरकार खां, कल्लन खाँ,मैनु खलीफा,फिरोज खलीफा,रिजवान इद्रीशी,जीशान खां,रिजवान खां,निहाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहें।सुरक्षा की दृष्टिकोण से अपर पुलिस अधीक्षक नक़्शल त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में दुद्धी पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय के अगुवाई में दुद्धी प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के देख रेख में कस्बा इंचार्ज जय शंकर राय व श्याम जी सिंह मय पुलिस व पीएसी बल के साथ हर चट्टी चैराहे पर डटे रहें सभी चौकों पर पुलिस व पीएसी के जवान त्यौहार को सम्पन्न कराने में पुलिस की पैनी नजर बनी रही वही जगह जगह मुस्तैद रहें।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!