छतरपुर में धान की फसल को दवा डालकर की बर्बाद
विंढमगंज (सोनभद्र) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छत्तरपुर में एक किसान के धान की फसल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा खरपतवार नाशक दवा डालकर लगभग छः कट्ठा में धान की फसल को जला कर खराब कर दी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान योगेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र बंगाली विश्वकर्मा के खेत में बीती रात किसी ने यह हरकत की। योगेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि उनका अपने पड़ोसी दिन दयाल विश्वकर्मा से जमीनी विवाद चल रहा है और उन्हें संदेह है कि इसी कारण यह घटना घटी।
मौके पर ग्राम प्रधान गरीबा पाल ने कहा कि खेत में खरपतवार नाशक डालना गंभीर मामला है। यदि यही प्रवृत्ति कुएं के पानी में जहर डालने तक पहुँच गई तो बड़ी अनहोनी हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से मांग कीया कि दोषी की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए।
योगेन्द्र के पुत्र सोनू विश्वकर्मा ने बताया कि उनका परिवार 40 वर्षों से इस जमीन पर खेती करता आ रहा है, लेकिन ऐसी घटना पहली बार हुई है। घटना के बाद पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है। उन्होंने 112 डायल कर पुलिस को सूचना भी दे दी है और उन्हें पूरा विश्वास है कि यह काम पड़ोसी द्वारा ही किया गया है। मौके पर गांव के रघु सिंह गोंड, नेपाल यादव, देशप्रेमी, संजय, गरीबा पाल प्रधान, राधेश्याम विश्वकर्मा, श्रवण, विजय यादव, निराश यादव आदि ने भी प्रशासन से शीघ्र जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।