दुद्धी में मजदूर शम्भू खरवार हत्याकांड का 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
उपेन्द्र तिवारी, सोनभद्र
सोनभद्र जिले के दुद्धी में पुलिस और 25 हजार के इनामी अपराधी जाहिद उर्फ गुड्डू के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ शाहपुर के कनहर नदी के पास अंत्येष्टि स्थल के समीप हुई, जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शंभु खरवार हत्याकांड का आरोपी झारखंड भागने की कोशिश में है।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की, जिसके बाद आरोपी ने भागने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी। घटना शनिवार सुबह लगभग साढ़े 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जाहिद उर्फ गुड्डू खजूरी गांव का निवासी है और उस पर भिसुर गांव के शंभु खरवार की 7 अगस्त बृहस्पतिवार को चाकू से गला रेतकर हत्या करने का आरोप है। हत्या के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी, लेकिन वह पकड़ से बचता रहा। पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने घायल आरोपी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। मौके पर क्षेत्राधिकारी राजेश राय समेत फॉरेंसिक टीम मौजूद रही, जो घटनास्थल से सबूत जुटाने में लगी रही।सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। इस मुठभेड़ में दुद्धी प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, म्योरपुर प्रभारी कमलनयन दुबे, विंढमगंज प्रभारी शेषनाथ पाल कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय और एसओजी टीम शामिल थी।