विधायक अनंत प्रताप देव के पुत्र मानवेंद्र ने नेमारा में मुख्यमंत्री से मिलकर व्यक्त की संवेदना
झारखंड सवेरा
गढ़वा : भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव के पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव एवं विधायक प्रतिनिधि राजा सिंह शुक्रवार को नेमरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर अपने पिता की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की। विदित हो कि पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर पूरे राज्य में शोक की लहर है, किंतु विधायक अनंत प्रताप देव अस्पताल में भर्ती होने के कारण व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके। मानवेंद्र प्रताप देव ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके पिता भी इस दुखद क्षति से अत्यंत व्यथित हैं और स्वास्थ्य कारणों से आने में असमर्थ रहे। उन्होंने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से भी गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि गुरुजी के निधन से झारखंड ने अपना मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत और संघर्षशील नेता खो दिया है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि राजा सिंह सहित स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर गुरुजी के बताए मार्ग पर चलने और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।