सोनभद्र कनहर सिंचाई परियोजना की सुरक्षा में तैनात पीएसी कांस्टेबल खुद को मारी गोली, मौत
बंदूक की गोली जबड़े के नीचे से चलते हुए सर को छेदते हुए निकली बहार।
मृतक संदीप सिंह उम्र 26 वर्ष पुत्र विनोद सिंह आलमपुर गढ़वार बलिया के थे रहनेवाले
उपेंद्र तिवारी, सोनभद्र
सोनभद्र : कनहर सिंचाई परियोजना की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पीएसी कांस्टेबल संदीप सिंह (26), निवासी आलमपुर गढ़वार, बलिया ने शुक्रवार तड़के लगभग 4 बजे ड्यूटी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गोली जबड़े के नीचे से होकर सिर को चीरते हुए बाहर निकली। घायल अवस्था में उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। मौके पर पहुंचे उच्च पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। मृतक दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार स्थित G बटालियन में तैनात थे
।