कोन-विंढमगंज मार्ग की मरम्मत, नाली निर्माण और बाजार की दुर्दशा को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

कोन-विंढमगंज मार्ग की मरम्मत, नाली निर्माण और बाजार की दुर्दशा को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

 

जिला पंचायत सदस्य की अगुवाई में कचनरवा बाजार में जोरदार प्रदर्शन, प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग

 

🖊️ रिपोर्ट: उपेंद्र तिवारी

विकासखंड कोन के ग्राम पंचायत कचनरवा में बृहस्पतिवार को ग्रामीणों का आक्रोश उस समय खुलकर सामने आया जब स्थानीय लोगों ने सड़क मरम्मत, अधूरे नाली निर्माण और गंदगी की समस्या को लेकर बाजार में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई जिला पंचायत सदस्य छविंद्र नाथ चेरो ने की, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों व दुकानदारों ने भाग लिया।प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि कोन-विंढमगंज मार्ग की खराब स्थिति को शीघ्र सुधारा जाए और कचनरवा मुख्य बाजार में अधूरी पड़ी नाली का निर्माण कार्य पूरा किया जाए। साथ ही, नाली की नियमित सफाई और ढक्कन लगाने की भी मांग जोरशोर से उठाई गई।

बाजार की स्थिति नारकीय, चलना मुश्किल

पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजनारायण जायसवाल ने कहा कि वर्तमान में कोन-विंढमगंज मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। वहीं कचनरवा बाजार की स्थिति तो बिल्कुल नारकीय हो गई है। आमजन का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। नाली निर्माण अधूरा पड़ा है, और संबंधित जे.ई. द्वारा दुकानदारों को अपने खर्च पर ढक्कन लगाने की सलाह देना बेहद असंवेदनशील है। आखिर जिम्मेदारी किसकी है?”

व्यवसाय चौपट, प्रशासन सो रहा

स्थानीय दुकानदार संतोष जायसवाल ने कहा,गंदगी और सड़कों की दुर्दशा के कारण व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। ग्राहकों का आना-जाना कठिन हो गया है। हम जिला प्रशासन से अपील करते हैं कि बाजार की दशा सुधारी जाए।”

प्रशासनिक हस्तक्षेप और आश्वासन

बृहस्पतिवार को ही उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान कचनरवा बाजार का दौरा किया और लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग

प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य छविंद्र नाथ चेरो, रोहन, रंजन, राहुल, लल्लू कुशवाहा सहित अन्य स्थानीय लोग शामिल रहे। मौके पर जे.ई., लेखपाल व कई दुकानदार भी उपस्थित थे।

 

 

news portal development company in india
error: Content is protected !!