प्राथमिक विद्यालय कलकलीबहरा में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी सोनभद्र।प्राथमिक विद्यालय कलकलीबहरा प्रथम दुद्धी में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें खंड शिक्षाधिकारी पी एस राम द्वारा अभिभावकों का अभिमुखीकरण किया गया। इस बैठक में नवीन सत्र 2025-26 में निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए योजनाबद्ध तरीके से रणनीति बनाकर स्कूल रेडीनेस को चरणवार लागू करते हुए शिक्षण योजना को क्रियान्वित करने पर चर्चा की गई।
खंड शिक्षाधिकारी ने अपने जीवन की विकास यात्रा को लोगों के साथ सांझा किया और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को याद करते हुए उनके बताएं मार्ग पर चलकर शिक्षा द्वारा सामुदायिक उत्थान के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ‘ शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाड़ेगा ‘ और समस्त समाज को शिक्षा ग्रहण करने के लिए अभिप्रेरित किया।
खंड शिक्षाधिकारी ने अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित समय से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया और शासन द्वारा प्राप्त प्रेषित डीबीटी की धनराशि का बच्चों के लिए समुचित ड्रेस, जूता-मौजा, टाई-बेल्ट, कॉपी, स्टेशनरी सामग्री लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
समाजसेवी बालकृष्ण जा०ने अभिभावकों को अभिप्रेरित करते हुए विद्यालय विकास के लिए सभी को आगे आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “सभी के सांझा प्रयासों द्वारा ही विद्यालय आगे बढ़ सकता है, इसलिए आप सभी आगे आयें और विद्यालय के विस्तार में अपना योगदान दें।”
बैठक का संचालन प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी के द्वारा किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों में सहायक अध्यापक अविनाश गुप्ता ,सरिता ,लक्ष्मीपुरी सिंह,अनारो देवी जगती देवी जेनेवा देवी के अलावा दर्जनों अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सराहनीय प्रयास किया।