दुद्धी में नागपंचमी पर कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दम

दुद्धी में नागपंचमी पर कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दम

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी/सोनभद्र : नागपंचमी के अवसर पर टाऊन क्लब क्रिकेट (श्रीरामलीला )मैदान पर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया ।जय बजरंग अखाड़ा समिति द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में हजारों लोगों ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों और क्षेत्रों से आए पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता की शुरुआत प्राचीन हनुमान मंदिर से पूजा विधि के साथ हुई, जहां नन्हे मुन्ने बच्चों और युवा पहलवानों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इसके बाद टाऊन क्लब क्रिकेट मैदान में बड़े पैमाने पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कुश्ती प्रतियोगिता में दुद्धी विंढमगंज रेणुकूट अमवार ओबरा डाला चोपन शक्तिनगर अनपरा बिना आदि जगहों से आए पहलवानों ने अपनी जीत के लिए जोर आजमाइश की। घंटों चले मुकाबलों के बाद विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार और उपहार देकर सम्मानित किया गया।नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि,जय बजरंग अखाड़ा समिति के संयोजक कन्हैया लाल अग्रहरि ,अध्यक्ष पंकज जायसवाल महामंत्री दीपक शाह ,शाखा अध्यक्ष हिमांशु दित्य ,अजित सिंह, दिवेश मोहन ,धीरेंद्र प्रसाद अग्रहरी ,पवन कुमार सिंह,राकेश पहलवान आदि सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी।कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की और पहलवानों की प्रतिभा का आनंद लिया। आयोजन की सफलता के लिए आयोजकों और स्थानीय लोगों ने भरपूर सहयोग किया।

news portal development company in india
error: Content is protected !!