प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को बाटे गए सहजन के पौधे

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को बाटे गए सहजन के पौधे

 

वन विभाग ने बताया सहजन के सब्जी और साग के प्रयोग से लाभ

झारखंड सवेरा यूपी 

लीलासी /सोनभद्र

म्योरपुर ब्लॉक परिसर में शनिवार को वन विभाग ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे पौध वितरण के तहद डेढ़ सौ प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों सहजन के पौधे का वितरण खंड विकास अधिकारी दिनेश मिश्र और एडीओ पंचायत अजय सिंह रेंजर जबर सिंह के द्वारा वितरित किया गया। रेंजर श्री सिंह ने कहा कि सहजन का सब्जी और साग विभिन्न बिटमिंस और मिनरल ,खनिज लवण से भरपूर होता है।इसके साग सब्जी के प्रयोग से पेट की बीमारियां ठीक होती है। कहा कि आज कल बारह मासी सहजन भी आते है।और मौसमी सहजन भी उपलब्ध है।कहा कि पौध रोपण से साग सब्जी ,फल के अलावा पर्यावरण सरंक्षण में अहम योगदान है। ऐसे में हमें फल और साग सब्जी के मामले में स्वावलंबी होना जरूरी है। आह्वान किया कि हर घर में पौध रोपण किया जाए। वन दरोगा विजेंद्र कुमार सिंह ने नारा दिया कि बच्चे कम हो पेड़ हजार तब होगा परिवार खुशहाल। मौके पर लाभार्थियों के अलावा ब्लॉक और वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे ।

 

 

news portal development company in india
error: Content is protected !!