बभनी के घघरी गांव में बावली में डुबने से 22 वर्षीय युवक की हुई मौत

बभनी के घघरी गांव में बावली में डुबने से 22 वर्षीय युवक की हुई मौत

झारखंड सवेरा यूपी 

बभनी/सोनभद्र :  बभनी थाना क्षेत्र के घघरी गांव में आज बावली में एक 22 वर्षीय युवक की पैर फिसलने से बावली के गहरे पानी में गया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लालबहादुर पुत्र स्वर्गीय रामरूप उम्र 22 वर्ष निवासी घघरी टोला सहगोडा़ आज लगभग दोपहर 3 बजे रोषन पुत्र दलिप उम्र 10 वर्ष निवासी सहगोडा़ के साथ बावली हाथ पैर धोने गया मृतक लालबहादुर पैर थोते समय पैर फिसलने से गहरे चला गया चूंकि बावली में पुरा पानी लबालब था कुछ देर पानी में ऊपर निचे करता रहा लेकिन वह निकल नहीं पाया तो उस साथ का लड़का रोशन उम्र 10 वर्ष शोर मचाने लगा आवाज सुनते ही गांव लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना तत्काल स्थानीय ग्रामीणों ने बभनी पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बभनी पुलिस और खोजबीन करने लगे इस बाबत सब इंस्पेक्टर शशिकांत सिंह ने बताया कि शव की खोज बिन की जा रही है। पानी गहरा होने के कारण और अंधेरा होने के कारण लोगों को पानी में जाने से रोका गया है इस संबंध में फायर सर्विस को बुलाया गया है फायर सर्विस रस्सा और काटा लेकर आ रहे हैं। फिर भी आग शव नहीं मिला तो एन डी आर एफ की टीम को बुलाया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक शव का नहीं पता चला।

news portal development company in india
error: Content is protected !!