विशुनपुरा के लाल लव कुमार को राज्यपाल के हाथों मिला फार्मेसी का प्रमाण पत्र
झारखंड सवेरा
विशुनपुरा : प्रखंड के लिए गर्व का क्षण तब आया जब लव कुमार, ग्राम विशुनपुरा ने रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ फार्मेसी (B. Pharma) में गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया.गुरुवार को विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में यह सम्मान झारखंड के राज्यपाल महामहिम संतोष गंगवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों प्रदान किया गया. इस उपलब्धि ने न केवल विशुनपुरा, बल्कि पूरे गढ़वा जिले का मान बढ़ाया है.लव कुमार, जो गौरी शंकर प्रसाद (दुदुन) के पुत्र एवं विशुनपुरा के सम्मानित व्यवसायी और समाजसेवी राजवंशी प्रसाद गुप्ता के नाती हैं, ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के सहयोग और आशीर्वाद को दिया. उन्होंने कहा—यह सम्मान मेरे माता-पिता, शिक्षकों और विशेष रूप से दादा जी के प्रोत्साहन का परिणाम है। उन्होंने हमेशा शिक्षा को प्राथमिकता दी और मुझे हर कदम पर प्रेरित किया.स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि लव कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। वहीं, क्षेत्र के कई युवाओं के लिए यह उपलब्धि प्रेरणा का स्रोत बन गई है.
राजवंशी प्रसाद गुप्ता विशुनपुरा में न केवल एक प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं, बल्कि सक्रिय समाजसेवा के लिए भी जाने जाते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनका दृष्टिकोण हमेशा प्रगतिशील रहा है। उन्होंने अपने पोते लव कुमार को उच्च शिक्षा के लिए लगातार प्रोत्साहित किया। परिजनों के अनुसार, राजवंशी प्रसाद गुप्ता का सपना था कि लव कुमार उच्च शिक्षा में कुछ बड़ा करें, और आज उस सपने को लव ने साकार कर दिया है.
समारोह में उपस्थित लोगों ने कहा कि इस तरह की सफलता से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता और बढ़ेगी.