मानदोहर की पूजा पाठक ने की यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल

मानदोहर की पूजा पाठक ने की यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल

झारखंड सवेरा 

रमना : रमना प्रखंड के मानदोहर गांव की पूजा पाठक ने यूजीसी-नेट परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने हिंदी विषय में 90.24 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इस परीक्षा में कुल 74,792 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।फिलहाल पूजा पाठक रमना स्थित बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर स्वजनों के साथ-साथ विद्यालय परिवार में भी हर्ष का माहौल है।पूजा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं पति पं. रजनीश पाठक को दिया है। उन्होंने बताया कि वे हिंदी विषय में शोध करना चाहती हैं और भविष्य में प्रोफेसर बनने का सपना संजोए हुए हैं।उनकी इस सफलता पर प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी, विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा, मुखिया स्वीटी वर्मा, समाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षक महेंद्र प्रसाद गुप्ता, बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मदेव उरांव सहित कई लोगों ने बधाई दी है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!