कनहर नदी में नहाने गया युवक लापता, ग्रामीण खोजबीन में जुटे
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी, सोनभद्र : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पिपरडीह गाँव निवासी शाहपुर निवासी संतोष कुमार पुत्र सुरेश निवासी शाहपुर सोमवार की शाम कनहर नदी में नाहने गया नहाते वक्त अचानक युवक के लापता होने का मामला प्रकाश में आया हैं।ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा नदी के कई छोरों पर जाकर युवक की खोजबीन जा रही अब तक 12 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका हैं लेकिन कनहर नदी नहाने गए युवक का अभी तक पता नही चल सका हैं, जिससे परिजन चिंतित हैं।