विधायक ने मड़वानिया में किया कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

विधायक ने मड़वानिया में किया कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

झारखंड सवेरा

रमना : भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव ने रमना प्रखंड परिसर में शिक्षा एवं स्वास्थ्य को दुरुस्त करने की बात कही, मडवनिया पंचायत सचिवालय के प्रांगण में संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत होना अच्छी पहल है। अब यहां के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस केंद्र के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी क्षमता विकसित करने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही विद्यार्थी प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। विधायक ने युवाओं के कौशल विकास की दिशा में मुखिया स्वीटी वर्मा की ओर से किए जा रहे इस प्रयास की प्रशंसा की । विधायक ने मुखिया की मांग पर पंचायत में एक एंबुलेंस उपलव्ध कराने की घोषणा भी की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि पंचायत में निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत होने से गरीबी उन्मूलन एवम आजीविका उन्नत गांव की परिकल्पना को मजबूती मिलेगी। वही जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक प्रशांत कुमार मिश्र युवाओं के कौशल विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी। मौके पर जिप अध्यक्ष शांति देवी,,बीडीओ विकास पांडेय,थानेदार आकाश कुमार,सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा, मड़वानिया मुखिया स्वीटी वर्मा, सिलीदाग मुखिया अनिता देवी,पंचायत सचिव सुमन कुमारी,चुन्नू सिंह,यशवंत पासवान सहित सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवम विद्यार्थी मौजूद थे। इसके पूर्व विधायक ने प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मवि चुंदी के 56 एवम मवि सिलीदाग -दो के 81विद्यार्थियों के बीच साइकल का वितरण किया। मौके पर सभी प्रखंड सह अंचलकर्मी मौजूद थे।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!