हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मजदूर गंभीर रूप से घायल
सिचाई विभाग का कार्य करते समय हुआ हादसा, अवर अभियंता मौके पर मौजूद
झारखंड सवेरा यूपी
अमवार, सोनभद्र
पुनर्वास कॉलोनी G ब्लॉक में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया जब सिचाई विभाग के कार्य के दौरान एक अधेड़ मजदूर हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सोमवार की दोपहर करीब 4:00 बजे की है, जब सिचाई विभाग द्वारा लेवलिंग का कार्य कराया जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, अमवार गांव निवासी अजय कुमार (50 वर्ष) पुत्र अज्ञात, मजदूरी कर पुनर्वास कॉलोनी G ब्लॉक में काम कर रहा था। कार्य के दौरान जब वह लेवलिंग का उपकरण चला रहा था, तभी ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज विद्युत तार से उपकरण स्पर्श कर गया, जिससे अजय कुमार को करंट का जोरदार झटका लगा। वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही पास में ही कार्य कर रहे विद्युत विभाग के कर्मचारी, सिचाई विभाग के अवर अभियंता और अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में घायल मजदूर को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों के अनुसार, मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
इस घटना के बाद कार्यस्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार्य के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए थे।