अतिक्रमण को लेकर अधिशिसी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अतिक्रमण को लेकर अधिशिसी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

झारखंड सवेरा यूपी 

ओबरा सोनभद्र  : नगर पंचायत द्वारा बने नाले पर जो सुभाष तिराहा से लेकर मां संतोषी की गली, शीतला मंदिर होते हुए डायमंड होटल पर जाकर निकलता है उस के संबंध में अधिशिसी अधिकारी नगर पंचायत ओबरा को‌ ज्ञापन देकर अवगत कराया की ओबरा नगर की साफ सफाई के नाम पर शासन द्वारा प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए आता है शासन द्वारा दिए गए फंड में नाली, नाला व नगर का सुंदरीकरण भी सामिल रहता है बावजूद उसके नगर पंचायत द्वारा नालो की कभी भी पूर्ण रूप से साफ सफाई नहीं कराई जाती। उक्त नालों पर नगर के नालों से सटे लोगों द्वारा पक्का निर्माण कार्य कर नाले पर पूरी तरह अवैध अतिक्रमण कर कब्जे में कर लिया गया है जबकि पंचायत द्वारा बने बड़े नाले पर जिसकी चौड़ाई लगभग 9 से 10 फीट है जो सुभाष तिराहा से होते हुए संतोषी मां की गली ,मां शीतला मंदिर, डायमंड होटल तक है उक्तनाले पर दबंग रहवासियों के द्वारा पक्का निर्माण कार्य कर कब्जा दखल कर लिया गया है जिस नाले को कभी भी आपके द्वारा पुरा साफ नहीं कराया जाता अगर आपके द्वारा सफाई कराने का प्रयास भी किया जाए तो कैसे जबकि उक्त नालो पर पक्का निर्माण कर दबंगों द्वारा पूरी तरह से पैक कर लिया गया है उन्होंने पंचायत पर आरोप लगाया कि क्या आपके द्वारा उक्त नाले की साफ सफाई महज एक दिखावा है जो सिर्फ कागज तक सीमित रह जाती है। उन्होंने पंचायत पर आरोप लगाया मान्यवर जबकि आपके द्वारा मछली मंडी में लोगों की झुग्गी झोपड़ियो पर बुलडोजर चलवा कर निराश्रित कर दिया गया फिर आखिर कब चलेगा धन पशु भू माफियाओं पर बुलडोजर या फिर धन पशुओं के आगे आप भी हो गये नदमस्तक। उन्होंने दिये ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया है कि जनहित को देखते हुए आपके द्वारा उक्त नाले पर बने अवैध अतिक्रमण को हटाना जनहित में नितांत आवश्यक है जिससे उस नाले की साफ सफाई निरंतर समय समय पर सुचारू रूप से होती रहे और वहां रहने वाले लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाया जा सके।

news portal development company in india
error: Content is protected !!