बेलहवा में दुपट्टा के सहारे लटक कर युवक ने देदी जान परिजनों में पसरा मातम 

बेलहवा में दुपट्टा के सहारे लटक कर युवक ने देदी जान परिजनों में पसरा मातम 

झारखंड सवेरा यूपी 

बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डोडहर टोला बेलहवा निवासी अमर बैगा पुत्र रामजियावन बैगा उम्र 16 रविवार की रात्रि किसी बात से नाराज होकर घर मे पड़े दुपट्टा से फाँसी का फंदा बना कर अपने कमरे में ही बडेर से लटक कर जान देदी।सोमवार सुबह मृतक की बहन जब कमरे में युवक को जगाने गयी तो छोटे भाई को फाँसी से लटकता देख चीखने चिल्लाने लगी इतने में हो हल्ला सुन घर के परिजन भी इकठ्ठा हो गए।परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान केपी पाल ने घटना की जानकारी बीजपुर पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पंचनामा के बाद पीएम के लिए दुद्धि सीएचसी भेज दिया है।परिजनों ने बताया कि युवक रात 11 बजे रात घर मे खाना खा कर अपने कमरे में सोने चला गया था सुबह बडेर से लटकता पाया गया।युवक ने आत्महत्या क्यों कि यह किसी को जानकारी नही है।इस बाबत उप निरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि भेजा जा रहा है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।

news portal development company in india
error: Content is protected !!