मुखिया अनीता देवी ने नवनिर्मित सुविधा भवन का किया उद्घाटन
झारखंड सवेरा
रमना : प्रखंड के सिलीदाग पंचायत के मुखिया अनीता देवी ने नवनिर्मित सुविधा भवन का किया उद्घाटन। राजकीय मध्य विद्यालय सिलीदाग- 2 में 15वें वित्त मद से मुखिया अनीता देवी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता के लिए विद्यालय में सुलभ शौचालय का मरम्मती करवा कर बच्चों के लिए सुलभ साधन का समुचित व्यवस्था कराया। 1 एकड़ 37 डी में फैले इस विद्यालय में करीब 400 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन विद्यालय के बच्चों के लिए समुचित सुलभ साधन का व्यवस्था नहीं था, जिससे बच्चों एवं शिक्षकों को घोर कठिनाई का सामना करना पड़ता था,इस समस्या को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा मुखिया को अवगत कराया गया था। इस समस्या को देखते हुए मुखिया ने अर्ध निर्मित शौचालय भवन का मरम्मती करने का अनुशंसा कि और सुलभ शौचालय बन कर तैयार हुआ।इस उद्घाटन के मौके पर मुखिया अनीता देवी ने कहा कि स्वछता के लिए अतिआवश्यक है कि सभी लोग मिलकर इसमें भागीदारी निभाए तब ही गांव के गली मुहल्ला साफ एवं स्वच्छ होगा, साथ ही अपने ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करना है, जिसका प्रारम्भ विद्यालय से किया जा रहा, विद्यालय के बच्चों को अब खुले में शौच नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर मुख्य शिक्षक नंदकिशोर चौबे, मनोज कुजूर, विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष आशुतोष कुमार सहायक अध्यापक सुरेन्द्र राम, लाल सिंह वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार उपेंद्र कुमार एवं विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।