दिघुल गाँव में पीआरडी का शव मिलने से सनसनी

दिघुल गाँव में पीआरडी का शव मिलने से सनसनी

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी, सोनभद्र : दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गाँव में पीआरडी का शव मिलने से गाँव में सनसनी फ़ैल गई। गाँव के रघुवर प्रसाद पुत्र चतुरी राम उम्र करीब 52 साल निवासी दिघुल पीआरडी के जवान थे जिनका शव घर के पास आम के पेड़ में रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला. सुबह 6 बजे घर के लोग उठे तो देखा कि आम के पेड़ मे शव लटक रहा है।घर के परिजनों ने ग्राम प्रधान सहित स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची दुद्धी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतरवा कर पंचनामा आदि की कार्यवाही पूर्ण कर पीएम हेतु मर्चरी हॉउस भेजकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। मृतक पी आर डी ने क्यों फांसी लगाइ इसका खुलासा समाचार लिखें जाने तक नही हो सकी। मृतक के पाँच बेटियां है और लड़का, इसमें तीन बेटियों की विवाह हो चुकी है। बताया जाता है कि वह वर्तमान समय में बीजपुर थाना क्षेत्र में कार्यरत थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!