अनियंत्रितऑटो पलटने  से एक युवक की मौत दूसरा घायल

 अनियंत्रितऑटो पलटने  से एक युवक की मौत दूसरा घायल

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी/सोनभद्र।ब्रहस्पतिवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डुमरडीहा निकट भट्टी मोड़ के पास लगभग 8 बजें रात्रि एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे एक व्यक्ति की सिर में काफी चोट आने से मृत्यु हो गई।मृतक राम प्रवेश (35)वर्ष पिता भुंनन भारती निवासी डुमरडीहा बताया गया हैं।वही दूसरा व्यक्ति का पैर में चोट लगने से फैक्चर होने की आशंका जताई जा रही हैं एक्सरे होने के बाद कुछ कहना संभव हो सकता हैं।दुद्धी कस्बा इंचार्ज जय शंकर राय मय पुलिस के जवानों के साथ पहुँच शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया हैं।कस्बा इंचार्ज ने बताया कि जिस ऑटो से मृत्यु हुई हैं ऑटो को दुद्धी चौकी में खड़ा करा दिया गया हैं पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हैं।

news portal development company in india
error: Content is protected !!