भूमाफियाओं ने किया आदिवासियों की जमीन पर कब्जा, विरोध में प्रदर्शन

भूमाफियाओं ने किया आदिवासियों की जमीन पर कब्जा, विरोध में प्रदर्शन

झारखंड सवेरा यूपी 

विंढमगंज,सोनभद्र : स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवार के टोला सुइचट्टन में आदिवासियों के जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा जमीन कब्जा करने का मामला आज तहसील मुख्यालय पहुचा तो हड़कम्प मच गया। तहसील मुख्यालय पहुंचकर दर्जनों आदिवासियों ने प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी दूधी को शिकायती पत्र दे कर कार्रवाई की मांग किया है आदिवासी जासो देवी मंगरु भुईया राजेश भुइया हरि भुइया बिहारी चेरो अलियार भुइया रामदेव भुइया राम परीखा भुइया ने बताया कि हम लोगों को सरकार द्वारा पट्टा का आवंटन किया गया था जो की गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग व्यक्तियों ने हम लोगों के जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है हम लोग द्वारा जब भी जोत कोड करने का प्रयास किया जाता है तब दबंगों द्वारा तरह-तरह से डराया व धमकाया जाता है आज किसी प्रकार से हिम्मत जुटाकर हम लोगो ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर अपना शिकायती पत्र दिया हैं और हम लोगों को अधिकारियों द्वारा पूरी तरह से आश्वासन दिया गया है की आप लोगों का जमीन तत्काल टीम गठित कर पैमाइस करा कर कब्जा से मुक्त कराया जाएगा और अबैध कब्जा वालो के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!