पोखरा गांव में सर्पदंश से पांच साल की बच्ची की हुई मौत
झारखंड सवेरा यूपी
बभनी (सोनभद्र) बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरा ग्राम पंचायत में घर में चारपाई पर सोते हुए 5 वर्षीय वर्षा गुप्ता पुत्री सरजू गुप्ता की बच्ची की सर्प दंश से मौत हो गई परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन सोमवार को पोखरा गांव में वर्षा गुप्ता पुत्री सरजू गुप्ता उम्र 5 वर्ष रात्रि 12.30 बजे के आस पास अपने पिता के साथ घर में चारपाई पर सो रही थी कि कही से एक नाग चारपाई पर चढ़कर बच्ची की डस लिया बच्ची की चीख पुकार सुनकर पिता सरजू गुप्ता की नींद खुली उन्होंने देखा कि एक बड़ा सांप बच्ची को काटकर जा रहा है चीखपुकार सुनकर आस पास के लोग भी जागकर मौके पर पहुंचे और तटकर अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि मासूम बच्ची ने दम तोड दिया बच्ची की मौत से मां सुमित्रा देवी का रो रो कर बुरा हाल है घटना की सूचना न हानि पुलिस को दी बभनी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया इस बाबत उप निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है