डॉ माहेरु यामानी को मिली सदर अस्पताल की नई जिम्मेदारी, चिकित्सकों ने किया स्वागत

 डॉ माहेरु यामानी को मिली सदर अस्पताल की नई जिम्मेदारी, चिकित्सकों ने किया स्वागत

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : सदर अस्पताल की नई उपाधीक्षक (डीएस) के रूप में डॉ माहेरु यामानी के पदभार ग्रहण करने पर अस्पताल परिसर में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।चिकित्सकों ने कहा कि डॉ यामानी के नेतृत्व में अस्पताल की व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है। उनके अनुभव और कार्यशैली का लाभ निश्चित रूप से अस्पताल में आनेवाले मरीजों को मिलेगा। वहीं, डॉ माहेरु यामानी ने कहा कि उनका प्रमुख उद्देश्य अस्पताल की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाना और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने सहयोग की अपील करते हुए कहा कि टीम भावना से काम करके अस्पताल को बेहतर बनाया जा सकता है।इस मौके पर रंका के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी, डॉ महजबीं, डॉ शमशेर सिंह, डॉ पी. कश्मूर, डॉ अरशद अंसारी समेत अन्य कई चिकित्सक मौजूद थे। सभी ने संयुक्त रूप से डॉ यामानी को बधाई दी और उनके साथ मिलकर अस्पताल की छवि को सुधारने का संकल्प भी लिया। समारोह में सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला।

 

news portal development company in india
error: Content is protected !!