आदित्य बिड़ला इंटर कालेज में प्रेस क्लब डाला ने प्रतिभावान मेधावी छात्र छात्राओं का किया सम्मान

आदित्य बिड़ला इंटर कालेज में प्रेस क्लब डाला ने प्रतिभावान मेधावी छात्र छात्राओं का किया सम्मान

 

सम्मान से बच्चों का बढ़ता है पढ़ाई के प्रति उत्साह- संदीप हिवरेकर 

 

 बच्चों के सम्मान से प्रेस क्लब परिवार है गौरवान्वित- सनोज तिवारी 

झारखंड सवेरा यूपी 

डाला,सोनभद्र : आदित्य बिड़ला इंटर कालेज में प्रेस क्लब डाला अध्यक्ष सनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में विद्यालय के चार दर्जन से अधिक मेधावी विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स के इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर, विशिष्ट अतिथि एच0 आर0 हेड संजीव राजपूत, एडमिन हेड बन्ने सिंह राठौर रहे। इंटरमीडिएट व हाईस्कूल परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी बच्चों समेत प्रत्येक कक्षा के एक- एक मेधावी विद्यार्थियों को अतिथियों ने मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेस क्लब द्वारा आयोजित यह समारोह प्रशंसनीय है।इस वर्ष विद्यालय का एक छात्र आई आई टी की परीक्षा को प्रथम प्रयास में सफलता हासिल किया, जो हम लोगों के लिए गौरव का विषय है।प्रेस क्लब अध्यक्ष सनोज तिवारी ने कहा कि प्रेस क्लब डाला द्वारा हर वर्ष की भांति प्रतिभाशाली बच्चों के लिए सम्मान समारोह समेत मेडिकल कैंप, ठंड के समय में जरुरतमंद लोगों में कंबल,पौध रोपण समेत अन्य प्रशंसनीय आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष जगदीश तिवारी व विद्यालय की शिक्षिका अंशु सिंह एवं आभार महामंत्री डा.ए के गुप्ता ने किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य आर0 सी0 पांडेय, क्लब के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार लल्लू प्रसाद निषाद, डा.योगेश कृष्ण,राजकिशोर गुप्ता, राजवंश चौबे, ईश्वर जायसवाल, नीरज पाठक, गिरीश तिवारी, संजय केशरी आदि मौजूद रहे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!