जज एवं एसडीएम ने दुद्धी न्यायालय परिसर जीर्णोद्धार का किया निरीक्षण
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी, सोनभद्र : सोनभद्र जिले की दुद्धी स्थित बाह्य न्यायालय कचहरी परिसर की जीर्णोद्धार को लेकर सोमवार को सिविल जज जूनियर डिवीज़न शिवानी सिंह ने दुद्धी एसडीएम निखिल यादव के साथ कचहरी परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कचहरी परिसर स्थित अधिवक्ताओं की चेम्बर, पुरानी भवनों, स्टैंड आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा, दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, पूर्व अध्यक्ष रामलोचन तिवारी,रामपाल जौहरी, अरुणोदय जौहरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर की जीर्णोद्धार के बावत जानकारी दी।
एसडीएम निखिल यादव ने बताया कि दुद्धी कचहरी परिसर की जीर्णोद्धार को लेकर प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया की सीएसआर सहित अन्य संस्थाओं से बातचीत की जा रही हैं जल्द ही जीर्णोद्धार कराया जायेगा।