मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छोटकी चौकी व अखाड़ा के साथ जुलूस निकाला

 मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छोटकी चौकी व अखाड़ा के साथ जुलूस निकाला

झारखंड सवेरा

गढ़वा: मुहर्रम की नवीं तारीख के मौके पर शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छोटकी चौकी व अखाड़ा के साथ जुलूस निकाला। इस दौरान लोगों ने जुलूस में शामिल लोग हजरत ईमाम हसन-हुसैन की याद में या हसन, या हुसैन, या अली, कर्बला दूर है, जाना जरूर है.. आदि नारे लगा रहे थे। इसके अलावा जुलूस में शामिल लोग मरसिया भी पढ़ रहे थे। मुहर्रम के नवीं तारीख के मौके पर अकीदतमंदों ने रोजा भी रखा। मगरीब अजान के बाद अकीदतमंदों ने रोजा खोला। सभी मोहल्ला के द्वारा निकाली गई जुलूस में शामिल लोग कर्बला के मैदान में पहुंचे। जहां मिलनी के बाद जुलूस का समापन किया गया मिलनी के बाद सभी ताजियादार व अखाड़ेदार अपने-अपने ताजिया व अखाड़ा को लेकर चौक के पास पहुंचे। इसके बाद लोगों ने चौक पर सिरनी फातिहा किया। जुलूस के दौरान अप्रिय घटना से बचने के लिए विद्युत विभाग द्वारा जुलूस के समय शहर में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी। वहीं जुलूस में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। इधर जुलूस में शामिल अकीदतमंदों की सहूलियत को लेकर विभिन्न कमेटियों के द्वारा शहर के मझिआंव मोड़ पर स्टॉल लगाया गया था। जहां अकीदतमंदों के बीच शीतल जल और मिष्ठान का वितरण किया जा रहा था। वहीं विभिन्न कमेटी के द्वारा लंगरखानी का आयोजन किया गया था। इस दौरान आयोजनकर्ता लोगों के बीच लंगरखानी का सिरनी तकसीम कर रहे थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!