भगवान महावराह पीठ आश्रम में नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित, 51 मरीजों का हुआ उपचार

भगवान महावराह पीठ आश्रम में नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित, 51 मरीजों का हुआ उपचार

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : प्रखंड के मरहटिया गांव स्थित भगवान महावराह पीठ आश्रम परिसर में रविवार को नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में धनबाद से आए प्रसिद्ध नस-नाड़ी रोग विशेषज्ञ वैद्य प्रदीप कुमार डागा ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में कुल 51 मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण और उपचार किया गया।शिविर में न सिर्फ गढ़वा जिले के स्थानीय मरीज पहुंचे, बल्कि राज्य के अन्य जिलों से भी मरीजों ने भाग लिया। खासतौर से वे लोग, जो नस-नाड़ी से जुड़ी बीमारियों से लंबे समय से परेशान हैं और आर्थिक अभाव के कारण महंगे इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं। मरीजों ने वैद्य डागा के उपचार से राहत मिलने की बात कही और आश्रम समिति के इस सेवा कार्य की सराहना की।बताया गया कि इस शिविर में नस-नाड़ी विकार, जोड़-दर्द, मांसपेशियों की समस्या, लकवा जैसी जटिल बीमारियों के लिए विशेष इलाज उपलब्ध कराया गया। मरीजों को उचित परामर्श, प्राकृतिक औषधि और जीवनशैली में बदलाव की भी सलाह दी गई।भगवान महावराह पीठ आश्रम समिति के सदस्यों ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक इसका लाभ पहुंच सके। समिति के अनुसार, उनका उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्राप्त कर सकें।इस अवसर पर आश्रम के उपाध्यक्ष रविंद्र नाथ द्विवेदी, टेपन जायसवाल सहित आश्रम परिवार के कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांति और सेवा भाव के साथ संपन्न हुआ।

 

news portal development company in india
error: Content is protected !!