ननिहाल में आए 6 वर्षीय बालक को कार ने मारी टक्कर हालत गंभीर रेफर
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी : कोतवाली क्षेत्र ग्राम कटौली बाजार मोड के पास शनिवार की शाम 4:00 बजे अपनी बुआ के साथ बाजार कर घर वापस लौट रहे 6 वर्षीय रुद्र प्रताप पुत्र नंदलाल ग्राम पिंडारी थाना बीजपुर,जो टेंपो से सड़क पर उतरने के बाद खड़ा था,कि दुद्धी से रेणुकूट की ओर तेज रफ्तार मे आ रही कार ने टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया,वही टक्कर इतनी जोर की थी, कि बालक कुछ दूर तक हवा में गेंद की तरह उछलकर सड़क पर गिरा जिससे उसके सर व हाथ में गंभीर चोटे आने की वजह से काफी खून बहने लगा, दुर्घटना के बाद आसपास के मौजूद लोगों ने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया जहां डियूटी में तैनात चिकित्सक डॉ शाह आलम ने घायल बालक का इलाज कर सर में गंभीर चोटे लगने की वजह से शाक(कोमा) में जाने की बात बताते हुए तुरंत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जिसके बाद बालक की बुआ बीडीसी भगवती देवी ग्राम कटौली एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल के लिए ले गई।