ग्राम् प्रधान ने लगायी शिक्षिकाओं पर गम्भीर आरोप
झारखंड सवेरा यूपी
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश : थाना शक्तिनगर के बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पँचायत घरसड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहरौल में शिक्षिकाओं पर लापरवाही व बच्चों के साथ उपेक्षित व्यवहार कियें जाने का गंभीर आरोप। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम नारायण ने बताया कि मैं और ग्राम प्रधान पुष्पा दोनो ने बरसात के मौसम की वजह से विद्यालय की वस्तु स्थिति देखने हेतु औचक निरीक्षण किया, जिसमें अध्यापिका अर्पिता कटियार की घोर लापरवाही व कई अनियमितताएं सामने आईं। एयर फोन लगा कर मोबाईल पर लगी हैं। बच्चों पर कोई ध्यान नही। प्रधान पुष्पा द्वारा मैडम से पूछी कि यही बच्चों की पढ़ाई हो रही हैं। आप लोग अपने मोबाईल में लगी हैं और बच्चे इधर उधर खेल रहे हैं। इसकी शिकायत होगी। इतने में शिक्षिकाओं ने ग्राम् प्रधान पर भड़क उठी। स्थिति इतनी तनाव पूर्ण हो गयी कि अर्पिता कटियार अपने पति की पहुँच और औकात गिनने लगी। प्रधान प्रतिनिधि ओम नारायण ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज कर विद्यालय की सहायक अध्यापिका नितू सिंह, गीता यादव और अर्पिता कटीमार द्वारा कक्षाओं में बच्चों को पढ़ाने के बजाय विद्यालय प्रांगण में पेड़ के नीचे बैठकर गपशप लड़ाने और प्रधानाचार्य की अनुपस्थिति में बैठकर मोबाइल चलाने कि शिकायत की हैं। प्रधान ने बतायीं कि शिक्षिकाओं की इस लापरवाही से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। तत्काल शिक्षिकाओं पर प्रभावी कार्यवाही नही होती हैं तो बच्चों के भविष्य हेतु किसी भी अस्तर पर बच्चों के हित में उतरने को तैयार हैं।