संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी सोनभद्र कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीपरडीह में बीते सोमवार की दोपहर लगभग 4:00 बजे अपने ही घर के बड़ेर में नायलॉन रस्सी के सहारे फांसी लगाकर एक महिला शांति देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी रविंद्र सिंह गौड़ ने अपनी जीवन ईहलीला समाप्त कर ली, मतिका की छोटी बहन मानती देवी पता भालू कुंदर थाना कोन ने बताया कि मंगलवार आज सुबह लगभग 7:00 बजे गांव के किसी व्यक्ति द्वारा सूचना मिली कि मेरी बड़ी बहन शांति की मौत हो गई है और जिसके दाह संस्कार की तैयारी गांव व घर के लोग कर रहे हैं यह सुनकर मैं अपने बहन के घर पीपड़ीह गांव पहुंची जहां देखा कि मेरी बहन का शरीर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है और उसे फंदे से लोग उतार कर दाह संस्कार की तैयारी में लगे हुए हैं मैंने सभी को मना किया और अपनी बहन के मौत के बारे में जानकारी लेना चाहा तो किसी ने संतुष्टि जनक जवाब नहीं दिया जिसके संदेह पर मैंने स्थानीय पुलिस को मृतिका के मौत घटना का सूचना दिया, सूचना पाकर दुद्धी कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक श्याम यादव एवं कांस्टेबल सर्वेश सिंह अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पीएम हेतु मर्चरी हाउस भेज दिया, और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुड़ गई मृतका की बहन का कहना है कि मेरी बहन आत्महत्या नहीं की है जरूर उसके साथ किसी तरह की अनहोनी घटना को अंजाम दिया गया है और इसकी जांच होनी चाहिए तब दूध का दूध और पानी का पानी पता चल सकेगा, प्रभारी निरिक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के द्वारा एक महिला द्वारा पुलिस को बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना दी गई है. जिसको लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है, वही महिला ने किन कारणों से फांसी लगाकर मौत हुई है, यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा, मृतिका के तीन बेटे हैं,जिसमें दो बड़े बेटो का विवाह हो चुका है घर पर इस घटना के दौरान कोई मौजूद नहीं था,तीनों बेटा व पति बाहर काम करते हैं,घर में केवल बड़े बेटे की पत्नी रहती है, जो उस दरमियां घर के माल मवेशी को चराने हेतु जंगल की ओर गई थी,जब वह घर वापस आई तो देखा कि रस्सी के सहारे उसकी सास का शव लटक रहा था,

news portal development company in india
error: Content is protected !!