दबंगों से परेशान आदिवासियों ने दुद्धी सीओ को शिकायती पत्र सौंपा

दबंगों से परेशान आदिवासियों ने दुद्धी सीओ को शिकायती पत्र सौंपा

घर ढहाने, जमीन हड़पने व दहशत फैलाने का लगाया आरोप

सीओ ने मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई का दिया आश्वासन

झारखंड सवेरा यूपी 

सोनभद्र : दुद्धी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बघाडू के आदिवासियों ने दबंगों से परेशान होकर सोमवार को सीओ कार्यालय पहुंच कर शिकायती पत्र दुद्धी सीओ आरके रॉय को सौंपा। उन्होंने मामले को गम्भीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

दिए शिकायती पत्र में आदिवासियों ने आरोप लगाया है कि दबंगों द्वारा आदिवासियों का घर व मकान ढहा दिया गया है। जमीन भी हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा दहशत भी फैलाया जा रहा है। जिसकी वजह से आदिवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। अगर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई नहीं की जाती तो किसी भी दिन बड़ी घटना घटित हो सकती है।

आदिवासियों ने दिए शिकायती पत्र में एक विशेष वर्ग के लोगों के ऊपर घर ढहाने, जमीन हड़पने व दहशत फैलाने का आरोप लगाया है। जिसमें गांव के शमसुल हक,अनायतुल्लाह,एजाज अहमद, अब्दुल करीम, मुस्ताक अहमद, अलामुद्दीन, अब्दुल, बहादुर अली, अजमत अली, तजुद्दीन शामिल हैं। इनलोगों पर आरोप है कि बाबूलाल गोड़, रामसुंदर, रामप्रसाद, लालबहादुर, अमृतलाल, रीता देवी व लीलावती की जमीन हड़पने व घर ढहाने का प्रयास किया जा रहा है। आए दिन जाति सूचक शब्दों से गाली देकर अपमानित करने के साथ ही दहशत फैलाने का काम किया जा रहा है। अगर शीघ्र मामले को गम्भीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई नहीं की जाती तो किसी भी दिन बड़ी घटना घटित हो जाएगी।दुद्धी सीओ आरके रॉय ने कहा कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

शिकायती पत्र देने वालों में रीता देवी, सावन्ती गोड़, बाबूलाल गोड़, रजनी गोड़, इंद्रावती, रामरक्षा,लीलावती देवी, शिवशंकर गोड़, कमला देवी, मुन्नी देवी, अवध बिहारी,पार्वती, मानकुंवर, राधेश्याम, गंगा प्रसाद, मीना देवी,अनीता, दौलतिया, देवकुमार, नारद, रामप्रकाश, रजवंती, प्रमिला,रामरतन, समुंद्री देवी, अमर सिंह मरकाम, पनमतिया देवी आदि शामिल रही।

news portal development company in india
error: Content is protected !!