पुलिस ने रजखड़ गांव में गांजा से लदे डीसीएम ट्रक पकड़ा
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी: कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में शनिवार की देर शाम चावल से भरे बोरियों के बीच कुंतल भर गांजा को पुलिस ने ट्रक सहित बरामद कर लिया। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाने के सामने पुलिस वाहन चेक कर रही थी। उसी वक्त घंटो से खड़े वाहन झारखंड से हाथीनाला की ओर जा रही ट्रक रजखड़ कोतवाली के समीप एक होटल के पास घंटों से खड़ी डीसीएम ट्रक को पुलिस ने संदिग्ध हालात को देखते हुए जांच करने लगी। पुलिस ने ट्रक के भीतर चेक किया। तो चावल से भरे बोरियों के बीच मे गांजे की सुगंध आने लगी। ट्रक में कितना गांजा है यह कह पाना मुश्किल है। पुलिस जांच कर रही है। ट्रक सहित अन्य के विरुद्ध मुदकमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।