गढ़वा जिला ओलंपिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर किया कुश्ती का किया भव्य आयोजन

गढ़वा जिला ओलंपिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर किया कुश्ती का किया भव्य आयोजन

प्रतियोगिता में जिले भर के पहलवान हुये शामिल, विजेताओं को पदक देकर किया गया सम्मानित

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : सोमवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर गढ़वा जिला ओलंपिक संघ एवं जिला खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बालक एवं बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम, राम साहू कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में संपन्न हुई, जिसमें जिले भर से युवा पहलवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय रेफरी एवं कुश्ती प्रशिक्षक शैलेंद्र पाठक द्वारा किया गया. उन्होंने अपने उद्बोधन में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि शांति और वैश्विक एकता का सशक्त जरिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है. खेल न केवल मानसिक और शारीरिक मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि युवाओं को नशा मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा भी देते हैं. श्री पाठक ने उपस्थित खिलाड़ियों को जीवन में खेलों के प्रति समर्पित रहने, नशा से दूर रहने और अनुशासन के साथ मेहनत करने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि तंदुरुस्ती ही सफलता की पहली सीढ़ी है और खेल के माध्यम से ही युवा अपने भविष्य को मजबूती से गढ़ सकते हैं. इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ के सचिव चंद्र बहादुर सिंह, एथलेटिक्स प्रशिक्षक रमाशंकर सिंह, खेलो इंडिया प्रशिक्षक अभिषेक कुमार, वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रभात रंजन तिवारी, जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव किशोर कुणाल पासवान, अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती खिलाड़ी प्रियंका कुमारी, राष्ट्रीय पदक विजेता दीपक कुमार, खेल विभाग के कर्मचारी कुश कुमार सहित जिले के सैकड़ों बालक एवं बालिका खिलाड़ी उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया.

कुश्ती प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

बालक वर्ग 45 किग्रा में अतुल सिंह को स्वर्ण एवं अमित सिंह को रजत.50 किग्रा त्रिदेव कुशवाहा को स्वर्ण एवं सत्यम कुमार पाठक को रजत. 55 किग्रा में अभय कुमार को स्वर्ण एवं आयुष कुमार सिंह को रजत,60 किग्रा. धीरज कुमार को स्वर्ण एवं बादल प्रजापति को रजत,65 किग्रा भार वर्ग में पवन कुमार को स्वर्ण एवं अभिजीत कुमार सिंह को रजत पदक दिया गया. वहीं बालिका वर्ग के 32 किग्रा भार वर्ग में श्रेया कुमारी को स्वर्ण एवं प्रियंका कुमारी को रजत, 36 किग्रा में कृत्ति कुमारी को स्वर्ण तथा परी कुमारी को रजत,40 किग्रा में शिवानी कुमारी को स्वर्ण एवं नंदनी कुमारी को रजत, 42 किग्रा: में महक सिंघानिया को स्वर्ण एवं सुप्रिया कुमारी को रजत, 45 किग्रा में सोनम कुमारी को स्वर्ण एवं खुशी कुमारी को रजत,50 किग्रा में सोनाली कुमारी को स्वर्ण एवं दिव्या कुमारी को रजत पदक मिला.

 

 

 

news portal development company in india
error: Content is protected !!