करो योग रहो निरोग म्योरपुर मे हुआ योग शिविर का आयोजन
झारखंड सवेरा यूपी
लीलासी सोनभद्र
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर म्योरपुर खेल मैदान पर भाजपा म्योरपुर मण्डल की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान शिविर मे एस.टी.ए.सी के उपाध्यक्ष एव दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जीत सिंह खरवार पहुंच कर ग्रामीणों के साथ योग किया अपने सबोधन मे श्री खरवार ने कहाँ की जीत सिंह खरवार ने कहाँ की आंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को ‘आंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली तब से पुरे विश्व मे 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा हैँ उन्होंने कहाँ योग केवल आसनों का अभ्यास नहीं है, बल्कि यह एक जीवनशैली है, जो अनुशासन, एकाग्रता और आत्मचिंतन सिखाती है। योग आपके तन को ही नहीं, बल्कि आपके स्वस्थ दिमाग और शांत मन को भी दिशा देता है। यह अंदरूनी ऊर्जा को जाग्रत करता है और आपको भावनात्मक रूप से मजबूत बनाता है।इस दौरान सोनाबच्चा अग्रहरी, मोहरलाल खरवार, सुजीत कुमार सिंह, गगन जी, सत्यनारायण यादव,अमरकेश सिंह, अविनाश अग्रहरी, दिनेश गुप्ता, होरिलाल पासवान, आशीष अग्रहरी, डॉ डी एन गुप्ता,भाई लाल मिश्रा, बर्फ़ीलाल, प्रदीप, रामयाद गुप्ता संतराम,अशोक कुमार, धर्म पाल राजपूत, श्याम सुन्दर गुप्ता आदि मौजूद रहे