भाजपा ने किया विकसित भारत संकल्प सभा चौपाल का आयोजन
झारखंड सवेरा यूपी
(महुली) सोनभद्र. देश के विकास में शिक्षा, अर्थ, मानवीय संसाधन, सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक सौहार्द्र की विशेष भूमिका होती हैं जिससे देश आगे बढ़ता है। लोगो का सामाजिक स्तर ऊंचा उठता है और देश प्रगति के मार्ग पर आगे जाता हैं। 26 मई 2014 को जब नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया तब देश में आर्थिक पिछड़ापन था, सैन्य ताकत उतनी अच्छी नहीं थी जितनी होनी चाहिए थी।देश के आर्थिक विकास की दर कम थी।देश आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद से जूझ रहा था । सांस्कृतिक विरासत अपने पुराने रूप में ही थी। देश में भ्रष्टाचार चरम पर था। मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनने के बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू की गई। रक्षा के मामले में सैन्य ताकत मजबूत हुआ ।सांस्कृतिक विरासत को नया लुक प्रदान किया गया ।आतंकवाद को कुचलने का काम और नक्सलवाद के खात्मे का काम पूरा करने का संकल्प मोदी सरकार ने लिया है और 80 प्रतिशत तक लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। दूसरी बार और तीसरी बार सरकार बनने के बाद मोदी सरकार ने देश को चौथी अर्थव्यवस्था बनाने का काम किया है और 2027 तक भारत देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगी। उक्त बाते भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने विंढमगंज मंडल के पकरी , हरपुरा और जामपानी शक्ति केन्द्र पर विकसित भारत संकल्प सभा चौपाल कार्यक्रम के तहत कहा। उन्होंने उपस्थित लोगो को भारत को 2047 तक विकसित बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लिया है उस संकल्प को संकल्पित कर दिलवाया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी, महामंत्री पंकज गोस्वामी, सूरजबली शर्मा,योगेश गुप्ता, पप्पू अगरिया, प्रदीप चेरो, बसन्ती देवी, जासो देवी, अजय कुमार,अजय यादव, रग्घू सिंह, जगदीश सिंह गौड, अशोक रौनियार, इमाम अली, आदि लोग उपस्थित रहे।।