राधिका नेत्रालय में मोतियाबिंद के 20 मरीजों का हुआ ऑपरेशन
झारखंड सवेरा
गढ़वा : जिला अंधापन नियंत्रण समिति एवं राधा लक्ष्मी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चिरौजिया स्थित राधिका नेत्रालय में बुधवार को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नेत्र चिकित्सकों ने मोतियाबिंद के 20 मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण किया. डॉ सुशील कुमार ने कहा कि शिविर में वैसे गरीबों को काफी लाभ मिल रहा है, जो पैसे के अभाव में अंधापन का जीवन जीने को विवश थे. शिविर में गढ़वा के अलावे समीपवर्ती पलामू जिले के भी मरीज पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि पहले लोगों में यह भ्रातियां थी की गर्मी के दिनों में मोतियाबिंद का ऑपरेशन नहीं होता है. लेकिन नयी तकनीक से अब यह संभव हो गया है. अब सालो भर मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राधिका नेत्रालय में मोतियाबिंद के मरीजों की निःशुल्क जांच प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक की जाती है. डॉ सुशील ने कहा कि राधिका नेत्रालय में मार्च से अब तक 118 मोतियाबिंद के मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है. अस्पताल की प्रबंधक पायल गुप्ता ने कहा कि ऑपरेशन के बाद मरीजों को निःशुल्क चश्मा और खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाती है. उन्होंने कहा कि शिविर में समीपवर्ती राज्य यूपी, बिहार एवं छत्तीसगढ़ से मरीज आकर ऑपरेशन कराते हैं.