दुद्धी में सरकारी जमीनों पर कब्जा जारी, तालाब पोखरा सुर्खियों में
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी, सोनभद्र।दुद्धी कस्बे में स्थित बढ़नीनाला तालाब इस समय सुर्खियों में हैं। शनिवार को लगे तहसील समाधान दिवस में भाजपा जिलामंत्री दिलीप पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष दीपक शाह तथा वार्ड नम्बर 2 सभासद सहित अन्य नगरवासियों ने प्रार्थना पत्र देकर बढ़नीनाला तालाब की सुंदरीकरण की मांग रखी और काम रोकने की मांग को लेकर कड़ी नाराजगी जतायी।जिस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने संबंधित प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु ईओ को निर्देशित किया। नगरवासियों ने एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में कहा हैं कि हमलोगो की दलित बस्ती में आने -जाने के लिए सड़क नही हैं इसलिए सकरी गली से होते हुए घूमकर आना -जाना पड़ता हैं, इसलिए अगर जलाशय के किनारे से सड़क बन जाने और सुंदरीकरण होने से सहूलियत होगी।उधर बढ़नीनाला तालाब मामले को लेकर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने भी एसडीएम से मिलकर बढ़नीनाला तालाब की वस्तु स्थिति के बारे में अवगत कराते हुए जलाशय संरक्षण करने एवं मूल स्वरूप से छेड़छाड़ न करने की मांग की।
इसके पूर्व नगरवासी वेद प्रकाश सहित दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव एवं सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभु सिंह ने बढ़नीनाला जलाशय के सुंदरीकरण के लिए बन रहे सड़क एवं घाट आदि बनाए जाने का विरोध करते हुए एसडीएम से शिकायत की जिसके बाद बढ़नीनाला का मामला सुर्खियों में आ गया और कई सुंदरीकरण रोके जाने तो कई सुंदरीकरण कराने की मांग करने लगे हैं।