परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में 25 मई को नि:शुल्क सर्जिकल कैंप का आयोजन
झारखंड सवेरा
गढ़वा : एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया के झारखंड चैप्टर के तत्वावधान में 25 मई रविवार को शहर के चिनिया रोड स्थित परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में एक नि:शुल्क सर्जिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को मुफ्त सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराना है. परमेश्वरी मेडिकल सेंटर के निदेशक प्रसिद्ध लेप्रोस्कॉपी सर्जन सह एएसआइ के झारखंड चैप्टर के संयुक्त सचिव डॉ कुमार निशांत सिंह ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि उक्त विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन उनके नेतृत्व में किया जा रहा है, डॉ. निशांत ने बताया कि यह कैंप मुख्य रूप से सामान्य शल्य चिकित्सा (जनरल सर्जरी) से संबंधित मामलों के लिए आयोजित किया जा रहा है. कैंप में जिन ऑपरेशनों को प्राथमिकता दी जाएगी, उनमें इंगुइनल हर्निया,हाइड्रोसील एवं अपेंडिसाइटिस की बीमारी शामिल है. डॉ. निशांत के अनुसार, इस शिविर में कुल 10 मामलों का चयन किया जाएगा. इच्छुक मरीजों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 मई निर्धारित की गई है. इसी दिन सभी चयनित मरीजों की पूर्व एनेस्थेटिक जांच भी की जाएगी. उन्होंने सभी चिकित्सकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे वास्तव में जरूरतमंद मरीजों का चयन कर समय पर पंजीकरण सुनिश्चित करें ताकि शिविर का लाभ सही लोगों तक पहुंच सके.डॉ. कुमार निशांत सिंह ने आशा व्यक्त की है कि इस पहल से गढ़वा जिले के कई जरूरतमंद मरीजों को राहत मिलेगी और समाज में चिकित्सा सेवा के प्रति विश्वास और मजबूत होगा.