पिपरी पुलिस ने 12 लाख के अवैध गांजा के साथ छः तस्करों को किया गिरफ्तार,परिवहन में इस्तेमाल दो वाहन भी बरामद

पिपरी पुलिस ने 12 लाख के अवैध गांजा के साथ छः तस्करों को किया गिरफ्तार,परिवहन में इस्तेमाल दो वाहन भी बरामद

 उपेन्द्र तिवारी, सोनभद्र 

दुद्धी : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में पिपरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुर्धवा रनटोला मार्ग पर स्थित तिया मोड़ के पास से छः अभियुक्तों क्रमशः शिवकुमार सिंह उर्फ शुभम पुत्र गुलाब सिंह नितेश सिंह पुत्र मुकेश सिंह, हंस लाल बिन्द पुत्र सोमारू लाल बिन्द, सुनील सिंह पुत्र रामजी सिंह, गौरव पुत्र पंचदेव, नरेश कुमार उर्फ छेदी पुत्र मेवालाल सभी निवासी चुनार जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 बोरियों में कुल 42 किग्रा गांजा व एक बोरी में, प्लास्टिक गांजा पैकिंग की पन्नी जिसका वजन 01 किग्रा गांजा व गांजा परिवहन में इस्तेमाल एक बोलेरो वाहन व एक महिन्द्रा XUV 300 वाहन के साथ ही 06 मोबाइल फोन तथा अभियुक्तगण के जामा तलाशी से 1550 रुपये, बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पिपरी पर NDPS Act में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया।बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार, प्र0 नि0 नागेश कुमार सिंह, उ0नि0 नरेन्द्र कुमार राय, उ0नि0 नसीरुद्दीन अहमद, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र शामिल रहे। ऊक्त जानकारी बुधवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे मिली है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!